Markets

Stocks in Focus: 28 अक्टूबर को Yes Bank, CDSL समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks in Focus: शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव पिछले हफ्ते भी देखने को मिला। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1822.46 अंक या 2.24 फीसदी के नुकसान में रहा। शेयर बाजारों की दिशा इस कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते के दौरान विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, ग और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विदेशी कोषों की भारी निकासी और कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहने की वजह से पिछले सप्ताह बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जो हालिया खबरों के चलते इस हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 147.8 प्रतिशत बढ़कर 566.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.64 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15.5 प्रतिशत बढ़कर 9225.45 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 7980.61 करोड़ रुपये थी।

 

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नेट प्रॉफिट में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 21.9% की गिरावट आई है और यह ₹6289 करोड़ पर आ गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कोल इंडिया ने ₹8048.6 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने बाजार की उम्मीद से कमजोर नतीजे जारी किए हैं। हालांकि, शेयरधारकों के लिए हर शेयर पर 15.75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया है।

बंधन बैंक लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो बढ़कर ₹937.4 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने ₹721.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान बैंक की NII ₹2443.4 करोड़ के मुकाबले सितंबर तिमाही में 20.7% बढ़कर ₹2948.2 करोड़ हो गई।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट प्रॉफिट ₹5,238 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹4,253 करोड़ से 23.2% अधिक है। बैंक ने ₹11,622 करोड़ की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के ₹10,831 करोड़ से 7.3% अधिक है।

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 38.3% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो ₹1836.5 करोड़ हो गया। बैंक ने Q2FY25 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 45% की वृद्धि दर्ज की, जो Q2FY24 में ₹2072 करोड़ की तुलना में ₹3006 करोड़ तक पहुंच गया।

वित्तीय सेवा फर्म का नेट प्रॉफिट 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना 18.3 फीसदी बढ़कर ₹2,071.3 करोड़ हो गया। CNBC-TV18 पोल ने तिमाही के दौरान ₹2077 करोड़ के प्रॉफिट की उम्मीद जताई थी।

टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सितंबर तिमाही में 0.14% की सालाना गिरावट आई है और यह ₹346.9 करोड़ पर आ गया है। बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹4 प्रति इक्विटी शेयर (200%) का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 48.8% सालाना बढ़कर ₹162 करोड़ हो गया। यह 30 सितंबर, 2024 तक 13.5 करोड़ रजिस्टर्ड डीमैट अकाउंट्स को पार करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई। अकेले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1.18 करोड़ नए डीमैट खाते खोले गए।

सितंबर तिमाही में प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 73.3 फीसदी घटकर ₹200.7 करोड़ पर आ गया है। बाजार ने इस तिमाही में ₹644.6 करोड़ के प्रॉफिट की उम्मीद जताई थी।

देश की सबसे बड़ी वैगन मेकर कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना 14.3 फीसदी बढ़कर 80.7 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top