Uncategorized

दुबई के दो बच्चों ने खरीदा JioHotstar.com डोमेन: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने रिलायंस से ₹1 करोड़ मांगे थे, कंपनी ने कहा था- लीगल एक्शन लेंगे

 

JioHotstar.com डोमेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली के एक गुमनाम ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई में दो बच्चों को बेच दिया है।

 

ऐप डेवलपर ने डोमेन 2023 में खरीदा था जब जियोसेनेमा-हॉटस्टार के मर्जर की बातचीत ही शुरू हुई थी। डेवलपर को लगा था कि मर्जर के बाद बनी कंपनी के लिए JioHotstar.com डोमेन सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।

खिलौनों और खेलों से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं जैनम और जीविका जिन्होंने JioHotstar.com डोमेन खरीदा है

खिलौनों और खेलों से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं जैनम और जीविका जिन्होंने JioHotstar.com डोमेन खरीदा है

5 पॉइंट में समझें पूरा मामला

  • इस डोमेन को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था जब गुमनाम ऐप डेवलपर ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया। लेटर के जरिए उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से £93,345 (लगभग 94 लाख रुपए) की मांग रखी।
  • डेवलपर ने लेटर में लिखा, वो रिलायंस को ये डोमेन तब देगा, जब कंपनी उसे आगे की पढ़ाई के लिए फंडिंग करेगी। डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन फीस के लिए फंड जुटाना चाहता था।
  • डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा।
  • शनिवार को, JioHotstar.com पर एक नया लैंडिंग पेज था इसमें बताया गया कि दुबई में रहने वाले दो भाई-बहन जैनम और जीविका ने युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर को सपोर्ट करने के लिए उनसे ये डोमेन खरीद लिया है।
  • जैनम और जीविका ने डोमेन खरीदने को लेकर एक वीडियो भी बनाया। इसमें उन्होंने बताया कि ऐप डेवलपर को जितने फंड की जरूरत थी ये उससे काफी कम है, लेकिन हम उसकी हेल्प करना चाहते थे इसलिए डोमेन खरीदा।

खिलौनों और खेलों से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं जैनम और जीविका

जैनम और जीविका का एक यूट्यूब चैनल है जहां वे खिलौनों और खेलों के बारे में DIY कंटेंट बनाते हैं। उनके नाम पर एक एनजीओ भी रजिस्टर्ड है – जैनम जीविका फाउंडेशन। फाउंडेशन के डायरेक्टर कांतिलाल शंकरलाल जैन और शोभा कांतिलाल जैन हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top