Uncategorized

Maharatna PSU ने किया 40% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, Q2 मुनाफा 7% बढ़ा

 

REC Q2 Results, Dividend: महारत्न कंपनी (Maharatna Company) आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने निवेशकों को दिवाली तोहफा दिया है. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने अपने शेयरधारकों को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. सरकारी कंपनी ने निवेशकों को 40% अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 509.35 रुपये पर बंद हुआ.

REC Q2 Results, Dividend: 40% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, महारत्न पीएसयू के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये यानी 40 फीसदी के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 22 नवंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks

REC Q2 Results, Dividend: 7% बढ़ा मुनाफा

महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7% बढ़कर 4,037.72 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,789.90 करोड़ रुपये रहा था. REC ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर 13,706.31 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,684.89 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी ने कहा, सभी क्षेत्रों में बढ़ोतरी, क्रेडिट एसेट्स पर ब्याज दरों को फिर से निर्धारित करने और वित्त लागत के प्रभावी प्रबंधन के कारण, आरईसी अपने एनआईएम (NIM) को बनाए रखने में सक्षम है, जिसके परिणामस्वरूप पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 7,448 करोड़ रुपये रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top