Yes Bank September Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 147.8 प्रतिशत बढ़कर 566.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.64 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15.5 प्रतिशत बढ़कर 9225.45 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 7980.61 करोड़ रुपये थी।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यस बैंक का ग्रॉस NPA सितंबर 2024 तिमाही में घटकर 1.6 प्रतिशत रहा। एक साल पहले यह 2 प्रतिशत था। नेट NPA भी कम होकर 0.5 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 0.9 प्रतिशत था।
स्टैंडअलोन बेसिस पर मुनाफा 145% बढ़ा
स्टैंडअलोन बेसिस पर यस बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 553 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक साल पहले के मुकाबले 21.7 प्रतिशत बढ़कर 975 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
सितंबर 2024 तिमाही के दौरान बैंक के नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 12.4% बढ़कर 2,35,117 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। कुल डिपॉजिट 18.3% की ग्रोथ के साथ 2,77,214 करोड़ रुपये के हो गए। कुल बैलेंस शीट एक साल पहले के मुकाबले 14.5% बढ़ी।
एक सप्ताह में 8% लुढ़का Yes Bank का शेयर
शुक्रवार, 25 अक्टूबर को यस बैंक का शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 19.40 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 61000 करोड़ रुपये के करीब है। मुनाफे में बढ़ोतरी के बाद सोमवार, 28 अक्टूबर को यस बैंक के शेयर में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 8 प्रतिशत नीचे आया है।
FY25 की पहली छमाही के आंकड़े
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में यस बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 1082.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 575.32 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 16.6 प्रतिशत बढ़कर 18221.72 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 छमाही में 15617.83 करोड़ रुपये थी।