360 One WAM Shares: एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली 360 One WAM के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। एक कारोबारी दिन पहले कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2250 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी जिसका फ्लोर प्राइस 1,065.36 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। इस खुलासे पर आज कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1012.10 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ 983.40 रुपये के भाव तक आ गया था।
360 One WAM के QIP की डिटेल्स
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक 360 One WAM (पूर्व नाम आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड) क्यूआईपी के जरिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 1,065.36 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है। इस पर कंपनी 5 फीसदी का डिस्काउंट दे सकती है और इस डिस्काउंट के हिसाब से क्यूआईपी के तहत 1,012.09 रुपये के भाव पर शेयर जारी हो सकते हैं।
इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी 360 वन प्राइम लिमिटेड में करेगी ताकि इसका कैपिटल एडेकेसी रेश्यो बढ़ सके। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमास 360 वन अल्टरनेट्स के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी होगा। कैपिटल एडेकेसी रेश्यो का मतलब वित्तीय मजबूती से होता है और इसे रिस्क-वेटेड एसेट्स की तुलना में कैपिटल से निकाला जाता है। यह ज्यादा होने का मतलब है कि वित्तीय सेहत मजबूत है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
360 One WAM के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 505.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 141 फीसदी उछलकर 1 अगस्त 2024 को 1215.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 16.75 फीसदी डाउनसाइड है।