Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- शेयर बाजार में नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की 5 कंपनियां कोल इंडिया, JSW स्टील, BEL, श्रीराम फाइनेंस और BPCL के नतीजे आज आएंगे। श्रीराम फाइनेंस का मुनाफा 18% बढ़ सकता है। इसके NIM फ्लैट रह सकते हैं। इसके साथ ही वायदा की 8 कंपनियों के नतीजें भी आज घोषित किया जायेंगे। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए UNITED BREWERIES और ZYDUS LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) UNITED BREWERIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 107.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 132.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,888 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,114.7 करोड़ रुपये रही

 

2) RADICO KHAITAN (GREEN)

Q2 में कंपनी की आय 21% बढ़कर 1116 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंपनी का EBITDA 35% बढ़कर 163 करोड़ रुपये रहा

अमिताभ चौधरी दोबोरा बैंक के MD और CEO नियुक्त हुए। RBI ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है

4) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 113 करोड़ रुपये से बढ़कर 411.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,942 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,534.1 करोड़ रुपये रही

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 143.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 179.1 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,675.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,849.1 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 3,885 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,649 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 40,875 करोड़ रुपये से घटकर 40,327.5 करोड़ रुपये रही

7) SHRIRAM PROPERTIES (RED)

ED ने चेन्नई में कंपनी के ऑफिसों पर छापेमारी की। एक मंत्री को अन सिक्योर्ड लोन देने के लिए ये छापेमारी की गई। कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का अन सिक्योरिड लोन दिया था

8) COROMANDEL INTERNATIONAL (RED)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 756.9 करोड़ रुपये से घटकर 664 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 6,988.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,432.8 करोड़ रुपये रही

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 1,142 करोड़ रुपये से घटकर 847.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 13,415 करोड़ रुपये से घटकर 13,021.8 करोड़ रुपये रही

तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 284.5 करोड़ रुपये से घटकर 282.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,589.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,711.6 करोड़ रुपये रही

वीरेंद्र कुमार की टीम

ये शेयर 50DEMA, 1250 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर कायम है। निफ्टी बैंक में भी मजबूती कायम दिख रही है

शेयर 780-790 रुपये के लेवल से सपोर्ट ले रहा है। इसमें 798-800 रुपये क्रिटिकल सप्लाई जोन है

3) APOLLO HOSPITALS (GREEN)

50DEMA के ऊपर शेयर में कंसोलिडेशन दिख रहा है। इसके 6980-7000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। शेयर में 7000 के ऊपर ब्रेकआउट की उम्मीद है

लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर कायम है। इसमें 1020 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद है

जनवरी 2024 के बाद ये शेयर पहली बार 200DEMA के पार निकला

इस शेयर में 760 रुपये का मजबूत सप्लाई जोन नजर आ रहा है लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

शेयर में 100DEMA से मजबूत पुलबैक दिख रहा है। इसमें 671 नया ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

मिडकैप आईटी अब तक सबसे मजबूत स्पेस है। इसमें ये अच्छा रिस्क रिवार्ड दे रहा है। इसमें 3110 से ऊपर ब्रेकआउट नजर आ सकता है

9) OBERIO REALITY (GREEN)

सभी औसतों से ऊपर कंसोलिडेट हो रहा। इसमें 1920-1970 पर अच्छा सपोर्ट जोन दिख रहा है। इसमें 2020 से ऊपर ब्रेकआउट नजर आ रहा है

कल ये शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में 490-500 के जोन में कॉल राइटिंग दिखी

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%