Godrej Properties Q4 : गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार को 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के कंसोलीडेटेड नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 471 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी मुनाफा 412 करोड़ रुपये पर रहा था। 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही गोदरेज प्रॉपर्टीज की आय सालाना आधार पर 13 फीसदी गिरकर 1,426.1 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1646 करोड़ रुपए रही थी।
31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 346 करोड़ रुपए से घटकर 122.6 करोड़ रुपए पर रहा है। चौथी तिमाही के लिए एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 717 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 729 करोड़ रुपये पर रहा था।
कैसा रहा वित्त वर्ष 2024 का प्रदर्शन?
इस पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के 571.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 725.27 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 के 3,039 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,334.22 करोड़ रुपये पर रही।
वित्त वर्ष 2025 के लिए गाइडेंस
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए गाइडेंस देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025 कंपनी 1.5 करोड़ वर्ग फुट की डिलिवरी कर सकती है। वहीं, इस अवधि में कंपनी का कैश कलेक्शन 15,000 करोड़ रुपए रह सकता है। जबकि इस अवधि में कंपनी की बुकिंग वैल्यू 27,000 करोड़ रुपए रहा सकती है।