Colgate Palmolive Q2 Results: टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट पाल्मोलिव ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को चालू वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड की भी सौगात दी है. कंपनी के बोर्ड ने 2400 फीसदी डिविडेंड की घोषणा दी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. सितंबर तिमाही में कोलगेट के नेट प्रॉफिट में 16 फीसदी और रेवेन्यू में 10.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कोलगेट का शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
Colgate Palmolive Q2 Results: 24 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
कोलगेट पाल्मोलिव की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए फेस वेल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 24 रुपए (2400 फीसदी) के पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट चार नवंबर 2024 को तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 21 नवंबर 2024 या उसके बाद किया जाएगा. सितंबर तिमाही में कोलगेट पाल्मोलिव का नेट प्रॉफिट 395.05 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 340.05 करोड़ रुपए रहा था.
Colgate Palmolive Q2 Results: अब तक सबसे ज्यादा तिमाही राजस्व
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आलोच्य तिमाही में कोलगेट पाल्मोलिव ने कंपनी ने ‘अब तक की सबसे ज़्यादा तिमाही राजस्व’ अर्जित किया है.कोलगेट पाल्मोलिव का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 1471.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 1619.11 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने कामकाजी मुनाफा 497 करोड़ रुपए दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसमें 3.1 फीसदी की वृद्ध हुई है. कोलगेट पाल्मोलिव का मार्जिन 30.8 फीसदी से घटकर 30.7 फीसदी हो गया है.
Colgate Palmolive Q2 Results: 3.31 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर
गुरुवार को BSE पर कोलगेट पाल्मोलिव का शेयर 3.31% या 110.50 अंकों की गिरावट के साथ 3223.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर 106.80 अंक टूटकर 3,224.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कोलगेट का 52 वीक हाई 3,890 रुपए और 52 वीक लो 2,005 रुपए है. पिछले छह महीने में 17.33% और पिछले एक साल में 55.43% रिटर्न दिया है. इस साल कोलगेट पाल्मोलिव के शेयर में 29.69% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 87.73 हजार करोड़ रुपए है.