Markets

Sona BLW के शेयर पर टूटे निवेशक, Q2 नतीजों और Escorts Kubota के साथ डील से कीमत 11% तक उछली

Sona BLW Precision Forgings Stock Price: ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स के शेयर में 24 अक्टूबर को अच्छी खरीद देखने को मिली और कीमत 11 प्रतिशत तक उछली। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अच्छे रहने और Escorts Kubota के साथ एक डील के चलते शेयरों में खरीद ​बढ़ी है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 143.57 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 922.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Sona BLW Precision Forgings का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 668.25 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक चढ़ा और 713.75 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 44000 करोड़ रुपये के पास है।

Sona BLW को रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस बेचेगी एस्कॉर्ट्स कुबोटा

इसके अलावा एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड अपने रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स को 1,600 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने रेलवे इक्विपमेंट से संबंधित पूरे कारोबार को ट्रांसफर करने के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) के साथ एक समझौता किया है। लेन-देन समझौते की शर्तों के तहत 1,600 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि पर किया जा रहा

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

इन दो डेवलपमेंट्स के बाद JP Morgan ने Sona BLW के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ कॉल बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 640 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज सीएलएसए ने शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ में अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस 690 रुपये से बढ़ाकर 712 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नए खरीदे जाने वाले रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top