Waaree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के IPO को आज निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू कुल 76.34 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसे कुल 160.91 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई, जबकि ऑफर पर 2.10 करोड़ शेयर थे। आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4321.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर 1427-1503 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को होनी है।
Waaree Energies IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 208.63 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 62.49 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 10.79 गुना
एम्प्लॉई रिजर्व- 5.17 गुना
टोटल- 76.34 गुना
(23 Oct 2024 | 07:00:00 PM)
Waaree Energies IPO का ग्रे मार्केट में जलवा बरकरार
वारी एनर्जीज के आईपीओ के ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 1535 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3038 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 102.13 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो जाएगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट महज संकेत है और इसकी स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Waaree Energies IPO के बारे में
कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है।
मुंबई मुख्यालय वाली Waaree Energies ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ओडिशा में 6GW (गीगावाट) की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में करेगी। इसके अलावा, इसका एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Waaree Energies का बिजनेस और वित्तीय स्थिति
वारी एनर्जीज की गिनती देश के सोलर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में होती है। जून 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 12 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता है और इसका फोकस PV मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर है।
कंपनी के पास कुल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। इसमें चार गुजरात (सूरत, तुंब, नंदीग्राम और चिखली) में और एक उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान वारी एनर्जी के रेवेन्यू में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और शुद्ध मुनाफा करीब 155 फीसदी बढ़ा।
वित्त वर्ष 2023-24 में Waaree Energies का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6,860.36 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 155% की वृद्धि के साथ 1,274.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 500.28 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,496.41 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।