Uncategorized

HUL अपने आइसक्रीम बिजनेस को करेगा अलग, जानिए आखिर कंपनी ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम

 

दिग्गज एफएमसीजी (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (hul) ने अपने आइसक्रीम कारोबार (Ice Cream Business) को अलग करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस पर निष्पक्ष विचार के लिए स्वतंत्र मूल्यांकन किया गया है. एचयूएल के आइसक्रीम कारोबार में क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड शामिल हैं.

एचयूएल के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में आइसक्रीम कारोबार को अलग करने का फैसला किया गया. यह कदम एक स्वतंत्र समिति की सिफारिश पर आधारित है जिसका गठन इस साल सितंबर में किया गया था. इस समिति ने कहा है कि कंपनी के कारोबार में तीन प्रतिशत का योगदान देने वाले आइसक्रीम कारोबार का एक अलग परिचालन मॉडल है जो कंपनी के अन्य व्यवसायों के साथ तालमेल को सीमित करता है.

इस मॉडल में शीत भंडारण संरचना और एक अलग चैनल परिदृश्य शामिल है. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रितेश तिवारी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान कहा कि एचयूएल ने आइसक्रीम कारोबार का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन किया है.

हालांकि, उन्होंने इससे जुड़ा विवरण साझा नहीं किया. उन्होंने कहा कि आइसक्रीम कारोबार को ‘प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया’ के जरिये अलग किया जाएगा. इससे कंपनी को अपने मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने और सौंदर्य, खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य एवं तंदरुस्ती जैसे खंडों में खुद को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top