Gainers & Losers: निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। आज IT शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद रहा जबकि एनर्जी, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 138.74 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80,081.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 36.60 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,435.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Firstsource Solutions | CMP: Rs 339.10 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। आरपी-संजिव गोयनका ग्रुप की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने अमेरिकी मॉर्गेट बिजनेस के लिए एक डोमेन-सेंट्रिक लॉर्ज लैंगुएज-मॉडल बनाने का फैसला लिया है
Amber Enterprises | CMP: Rs 6,320 | आज शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के बोर्ड द्वारा AmberPR Technoplast India और अंबर एंटरप्राइजेज के बीच विलय की योजना को मंजूरी देने के अलावा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों में मजबूत आंकड़े पेश करने के बाद आज शेयर में खरीदारी दिखी।
Persistent Systems | CMP: Rs 5,722.7 | आज यह शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दूसरी तिमाही में CC रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर 5% रही। डॉलर आय ग्रोथ 5.3% वहीं मुनाफा और आय में भी 6% की बढ़त रही। EBIT मार्जिन 14% पर बरकरार हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,897 करोड़ रुपये पर रहा।
Coforge | CMP: Rs 7,555.4 | आज यह शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Q2 में CC रेवेन्यू ग्रोथ 26.3% रही जबकि Q2 नतीजों में Cigniti के नंबर भी शामिल हुए। कंपनी का मुनाफा 8.8 फीसदी बढ़ा है। Q2 में कंपनी को 3 बड़े ऑर्डर मिले है। एट्रिशन रेट 11.4% से बढ़कर 11.7% पर रहा।
Paytm | CMP: Rs 738.20 | आज शेयर 7.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को नए UPI यूजर्स को जोड़ने की अनुमति दी है।
Hyundai Motor India | CMP Rs 1,900 | शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मांग में मंदी की बढ़ती चिंताओं के बावजूद कई एनालिस्ट हुंडई के प्रति आशावादी हैं।मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 2,345 रुपये का लक्ष्य रखा है, जिसमें मिड-सेगमेंट, एसयूवी और प्रीमियम श्रेणियों में इसकी विविध उत्पाद रेंज पर जोर दिया है।
PNC Infratech | CMP: Rs 333.95 | आज लगातार तीसरे दिन शेयर में गिरावट देखने को मिली। शेयर आज 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पीएनसी इंफ्राटेक और इसकी दो सब्सिडियरीज- पीएनसी खजुराहो हाईवेज और पीएनसी बुंदेलखंड हाईवेज; को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्री के किसी भी टेंडर प्रोसेस में शामिल होने से डिसक्वालिफाई कर दिया है।
Chennai Petroleum | CMP: Rs 785.95 | आज यह शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। चेन्नई पेट्रोलियम को सितंबर तिमाही में 633.7 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड घाटा हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 1,195.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू भी 27% गिरकर 12,086.4 करोड़ रुपये पर आ गया।
M&M Finance | CMP: Rs 267 | शेयर आज 5.2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज का सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 57% बढ़कर 369 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 19% बढ़कर 1,963 करोड़ रुपये, प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 27 फीसदी उछलकर 1,196 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि डिस्बर्समेंट्स 1% गिरकर 13,162 करोड़ रुपये पर आ गया। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 में ग्रॉस एनपीए उछलकर 3.56% से उछलकर 3.83% और नेट एनपीए 1.46% से बढ़कर 1.59% पर पहुंच गया।