एलटीआई माइंडट्री के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। पहली तिमाही के कंपनी के नतीजे भी अच्छे थे। FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन ने निराश किया था। लेकिन, अब ज्यादातर मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। रेवेन्यू बढ़ा है। ऑर्डर फ्लो अच्छा रहा है। मार्जिन स्टेबल है। कंपनी ने डिमांड बढ़ने के भी संकेत दिए हैं। बीते छह महीनों में एलटीआई माइंडट्री के शेयरों का रिटर्न निफ्टी और निफ्टी आईटी इंडेक्स से ज्यादा रहा है। एलटीआई माइंडट्री को आईटी सर्विसेज पर कंपनियों के खर्च बढ़ाने का फायदा मिलेगा। कंपनी को जेनरेटिव एआई का भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
रेवेन्यू ग्रोथ 2.8 फीसदी
दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू डॉलर में 2.8 फीसदी बढ़कर 112.6 करोड़ डॉलर रहा। रुपये में (Constant Currency) में रेवेन्यू ग्रोथ 2.3 फीसदी रही। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू में सीसी ग्रोथ 4.4 फीसदी रही। सभी 5 इंडस्ट्रियल वर्टिकल्स के रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली है। BFSI और हेल्थ लाइफ साइसेंज में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही है। नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और दुनिया के बाकी हिस्सों में भी तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।
तीसरी तिमाही भी अच्छी रहेगी
तीसरी तिमाही आम तौर पर कंपनियों के लिए सुस्त रहती है। हालांकि, कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार तीसरी तिमाही में एंप्लॉयीज की छुट्टियां कम रहने की उम्मीद है। बड़े डील के मामले में भी तीसरी तिमाही अच्छी रह सकती है। इसका मतलब है कि तीसरी तिमाही में भी कंपनी का बेहतर प्रदर्शन जारी रह सकता है। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मैनेजमेंट के मुकाबले एलटीआई माइंडट्री का मैनेजमेंट तीसरी तिमाही के प्रदर्शन का अनुमान लगाने में सावधानी बरत रहा है।
मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स इजाफा
दूसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 15.5 फीसदी हो गया। लेकिन, तीसरी तिमाही में मार्जिन पर दबाव दिख सकता है, क्योंकि कंपनी एंप्लॉयीज की सैलरी में इजाफा कर सकती है। इसका मार्जिन पर करीब 200 बेसिस प्वाइंट्स का असर पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ऑपरेशनल एफिशियंसी से इसकी कुछ हद तक भरपाई कर लेगी। मीडियम टर्म में मार्जिन इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और एंप्लॉयीज की नई हायरिंग कैसी रहती है। मैनेजमेंट ने यह माना है कि 17-18 फीसदी मार्जिन हासिल करने के लिए डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ जरूरी है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
एलटीआई माइंडट्री ने दूसरी तिमाही में 2,504 एंप्लॉयीज की भर्तियां की। चूंकि यूटिलाइजेशन 88 फीसदी तक पहुंच गई है, जिससे आगे कंपनी नए एंप्लॉयीज की भर्तियां कर सकती है। बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मीडियम टर्म में आईटी सर्विसेंज की डिमांड बढ़ने के आसार हैं। इसका फायदा कंपनी को मिलेगा। हालांकि, वैल्यूएशन के लिहाज से यह स्टॉक बहुत अट्रैक्टिव नहीं है, लेकिन गिरावट आने पर निवेशक इसमें निवेश बढ़ा सकते हैं।