Jio Financial Services News: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में साझेदारी के लिए एलियांज एसई (Allianz SE) से बातचीत की है। जर्मन कंपनी एलियांज ने अभी भारत में दो ज्वाइंट वेंचर बनाए हैं और इन्हें यह बंद करना चाहती है। ऐसे में एलियांज की अगली साझेदारी के लिए जियो फाइनेंशियल अपने हाथ आगे बढ़ा रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। जानकारी के मुताबिक जियो फाइनेंशियल और एलियांज देश में एक जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सेटअप करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर बातचीत शुरुआती अवस्था में है और ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही पक्ष योजना पर आगे न बढ़ने का फैसला लें।
Bajaj Finserv के साथ अलग होगी Allianz?
जर्मन कंपनी एलियांज अभी देश में बजाज ग्रुप की बजाज फिनसर्व के साथ कारोबार में है। हालांकि इसने संकेत दिए हैं कि यह वेंचर्स से अलग होने के लिए एक्टिव तरीके से विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह खुलासा खुद बजाज ने मंगलवार को किया। हालांकि एलियांज ने यह भी संकेत दिया है कि यह भारतीय इंश्योरेंस मार्केट से नहीं जाने वाली है यानी कि यह किसी और कंपनी के साथ हाथ मिला सकती है। ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने बताया कि एलियांज और बजाज फिनसर्व के रास्ते साझेदारी की दिशा को लेकर हुए विवाद के चलते अलग हो रहे हैं। जियो फाइनेंशियल और एलियांज के साथ आने को लेकर पूछे गए सवाल पर जियो फाइनेंशियल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अटकलों पर कुछ नहीं कह सकती है और जब भी कंपनी से जुड़ी कोई जानकारी खुलासा करने लायक होगी, वह जरूर किया जाएगा। एलियांज के प्रवक्ता ने भी ऐसा ही जवाब दिया।
Jio Financial अभी है इंश्योरेंस ब्रोकरेज
जियो फाइनेंशियल की कमान दिग्गज बैंकर केवी कामथ के हाथ में है। यह पहले से ही शैडो बैंक चलाती है और इंश्योरेंस ब्रोकरेज है। एसेट मैनेजमेंट कारोबार शुरू करने के लिए इसने ब्लैकरॉक के साथ हाथ मिलाया है। अब यह इंश्योरेंस बिजनेस शुरू करती है तो यह फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में काफी आगे ऊपर निकल सकती है। बीमा नियामक इरडा के डेटा के मुताबिक भारत में इंश्योरेंस सेक्टर का दबदबा यानी कि जीडीपी के मुकाबले प्रीमियम दक्षिण अफ्रीका और कनाडा जैसे देशों की तुलना में आधे से भी कम है। ऐसे में यहां इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश है।