Markets

Stock Radar: Paytm और Bajaj Finance समेत इन शेयरों में दिखेगी तेज हलचल! जमकर बरसेगा पैसा

Stock Radar: मार्केट में बिकवाली का दबाव थमता ही नहीं दिख रहा है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 टूटकर 24450 और सेंसेक्स भी 80300 के नीचे आ चुका है। दोनों ही अपने रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हो सकती है। मंगलवार को निफ्टी 24472.10 और सेंसेक्स 80220.72 पर बंद हुआ था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के कल यानी मंगलवार को ही आ चुके है। । इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज होल्डिंग्स, बिरला कॉर्पोरेशन, बिरलासॉफ्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, केयर रेटिंग्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, डोडला डेयरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, हेरिटेज फूड्स, आईआईएफएल फाइनेंस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रो ब्रांड्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, पीरामल एंटरप्राइजेज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, शैफ्लर इंडिया, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सिंजीन इंटरनेशनल, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, टीवीएस मोटर, यूनाइटेड स्पिरिट्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जेनोटेक लैबोरेटरीज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

 

मंगलवार को इन कंपनियों के आए तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का सालाना आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13% बढ़कर 4,014 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 23% उछलकर 8,838 करोड़ रुपये, लोन लॉसेज और प्रोविजन 1,077 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये, प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25 फीसदी उछलकर 7,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रॉस एनपीए भी 1.06 फीसदी 0.91% से उछलकर 1.06% और नेट एनपीए 0.31% से बढ़कर 0.46% पर पहुंच गया।

इंडस टावर्स का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 71.7% बढ़कर 2,223.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 4.7% बढ़कर 7,465.3 करोड़ रुपये, EBITDA भी 42 फीसदी बढ़कर 4,907.1 करोड़ और मार्जिन तेजी से 48.5% से बढ़कर 65.7% पर पहुंच गया। कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इंडस टावर्स में भारती एयरटेल की शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 50.005 फीसदी करने की मंजूरी भी दे दी है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 156.5% बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 70.5% बढ़कर 523.7 करोड़ रुपये, EBITDA भी 100.4 फीसदी बढ़कर 81.2 करोड़ और मार्जिन 13.2% से बढ़कर 15.5% पर पहुंच गया।

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 18.2% गिरकर 139.3 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 31.6% बढ़कर 13,372.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बीमा कंपनी का VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजेनस) 23 फीसदी बढ़कर 513 करोड़ रुपये और टोटल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 31 फीसदी बढ़कर 2,170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ICICI Prudential Life Insurance 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.9% बढ़कर 251 करोड़ रुपये, नेट प्रीमियम इनकम 7.3% बढ़कर 10,754.2 करोड़ रुपये, नेट कमीशन 60.2 फीसदी उछलकर 1,234.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज का सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 57% बढ़कर 369 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 19% बढ़कर 1,963 करोड़ रुपये, प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 27 फीसदी उछलकर 1,196 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि डिस्बर्समेंट्स 1% गिरकर 13,162 करोड़ रुपये पर आ गया। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 में ग्रॉस एनपीए उछलकर 3.56% से उछलकर 3.83% और नेट एनपीए 1.46% से बढ़कर 1.59% पर पहुंच गया।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 90.8% बढ़कर 205.3 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 27.3% बढ़कर 645.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कैन फिन होम्स का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रॉफिट 33.5 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट इनकम भी 7.3 फीसदी उछलकर 340 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 में ग्रॉस एनपीए 0.91% से गिरकर 0.88% और नेट एनपीए 0.49% से गिरकर 0.47% पर आ गया।

चेन्नई पेट्रोलियम को सितंबर तिमाही में 20.6 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड घाटा हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 2.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 7.3% बढ़कर 1,114.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Gujarat Mineral Development Corporation (GMDC)

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट का सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 69% बढ़कर 129.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 55% बढ़कर 593 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चेन्नई पेट्रोलियम को सितंबर तिमाही में 633.7 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड घाटा हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 1,195.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू भी 27% गिरकर 12,086.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

One 97 Communications (Paytm)

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को नए UPI यूजर्स को जोड़ने की अनुमति दी है।

सोनाटा सॉफ्टवेयर को फॉर्च्यून 500 में शामिल कंज्यूमर गुड्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी से एक ऑर्डर मिला है। यह सौदा कई वर्षों के लिए है और इसके तहत सोनाटा फॉर्च्यून कंपनी के वैश्विक कारोबार की ग्रोथ और इसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में सपोर्ट करेगी।

राइट्स को कर्नाटक माइनिंग एन्वायर्नमेंट रिस्टोरेशन कॉरपोरेशन से 454 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। धर्मपुरा और सुशील नगर में रेलवे PFT के निर्माण के लिए पहले कंपनी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) आधार पर दिया गया था लेकिन अब इसे टर्न्की आधार पर कर दिया गया है। टर्न्की आधार का मतलब है कि सप्लायर डिजाइन, मैनुफैक्चरिंग, सप्लाई, साइट प्रिपरेशन, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, टेस्ट और ट्रायल, ट्रेनिंग, मेंटेनेंस इत्यादि यानी कि शुरू से आखिरी तक का काम सप्लायर को मिलता है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को दक्षिण पूर्व रेलवे से 36.8 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम और सिग्नलिंग व्यवस्थाएं (दोनों इनडोर और आउटडोर) से जुड़ा हुआ है।

Fedbank Financial Services

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 11 नवंबर से तीन वर्षों के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर Parvez Mulla की नियुक्ति की है।

कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने एक्विलो हाउस को आवास फाइनेंसियर्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी है।

धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

आरपी-संजिव गोयनका ग्रुप की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने अमेरिकी मॉर्गेट बिजनेस के लिए एक डोमेन-सेंट्रिक लॉर्ज लैंगुएज-मॉडल बनाने का फैसला लिया है।

Power Grid Corporation of India

राजस्थान में एक इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने को लेकर पावर ग्रिड ने सफल बोली लगाई है और इसे लेटर ऑफ इंटेंट मिल चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत STATCOM और अन्य इक्विपमेंट के साथ एक नया 765/400kV सिवानी उपस्टेशन सेटअप किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा में एक 765kV D/C ट्रांसमिशन लाइन बनाई जाएगी और कई हरियाणा में 400kV D/C ट्रांसमिशन लाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा इन दोनों लाइनों का विस्तार भी किया जाएगा।

बल्क डील्स

अशिका क्रेडिट कैपिटल ने 353.23 रुपये के औसत भाव पर ओरिएंट सीमेंट की 0.51% हिस्सेदारी और नुवामा मल्टी एसेट स्ट्रेटेजी रिटर्न फंड ने 347.94 रुपये के औसत भाव पर 0.91% हिस्सेदारी खरीद ली है।

ब्लॉक डील

दिग्गज निवेशक सिद्धार्थ योग ने 7,465 रुपये के औसत भाव पर 847.16 करोड़ रुपये में ट्रेंट की 0.32% हिस्सेदारी खरीदी, जो डोडोना होल्डिंग्स से है।

आज की लिस्टिंग

इंजीनियरिंग कंसल्टिंग फर्म लक्ष्य पावरटेक के शेयरों की आज NSE SME पर लिस्टिंग है। इसके 49.91 करोड़ रुपये के आईपीओ को 573.36 गुना बोली मिली थी।

एक्स-डिविडेंड और बोनस की एक्स-डेट

आज कैस्पियन कॉरपोरेट सर्विसेज एक्स-डिविडेंड और ग्रॉवी इंडिया स्टॉक बोनस के लिए एक्स-डेट ट्रेड करेगा।

आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, बिडलासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स और केमिकल्स, GNFC, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया मार्ट इंटरमेश, L&T फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पीरामल एंटरप्राइजेज, पंजाब नेशनल बैंक और RBL बैंक में नई F&O पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top