Bajaj Housing Finance Q2: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आज 21 अक्टूबर को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 451 करोड़ रुपये था। यह IPO के बाद कंपनी का पहला रिजल्ट है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.97 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 136.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Bajaj Housing Finance की NII में 13% की बढ़ोतरी
NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) की जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। सितंबर 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने पब्लिक इश्यू से 6560 करोड़ रुपये जुटाए थे।