Achyut Healthcare Ltd share: फार्मास्युटिकल सेक्टर में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी अच्युत हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों (Achyut Healthcare Ltd share) में लगातार जबरदस्त खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 20% तक चढ़ गए थे। इसमें 20% का अपर सर्किट लगा था। अच्युत हेल्थकेयर के शेयर आज 79.50 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि पिछले पांच दिन में यह शेयर 20% और महीनेभर के भीतर करीबन 60% तक चढ़ गया है।
शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने 19 अक्टूबर, 2024 को 4:10 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। जीरो कर्ज वाले स्टॉक का मार्केट कैप 133.76 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी एक साल के भीतर दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई पर अच्युत हेल्थकेयर शेयरों की 52-सप्ताह की उच्च कीमत क्रमशः 79.50 रुपये प्रति शेयर (21/10/2024 को) और 52-सप्ताह की कम कीमत 40.23 रुपये प्रति शेयर (02/05/2024 को) है। अच्युत हेल्थकेयर के शेयरों ने पिछले 1 साल में 52% का रिटर्न दिया और पिछले 2 साल में 484% चढ़ा है। आपको बता दें कि यह फार्मास्युटिकल ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी का फोकस इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए हेल्थ केयर सेवाएं प्रोवाइड करके एपीआई, फार्मास्युटिकल उत्पादों और चिकित्सा इक्विपमेंट पर है।