हेल्थ इंश्योरेंस में GST पर राहत से बीमा शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल करीब 1 फीसदी ऊपर हैं। इस खबर के चलते बाजार की नजर आज इंश्योरेंस कंपनियों पर है। GST पर बनी GoM ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने की सिफारिश की है। फैसला कैसे लागू हो सकता है साथ ही क्या पड़ेगा असर समझाते हुए CNBC TV18 के यश जैन ने बताया कि GoM की प्रीमियम से GST हटाने की सिफारिश है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हट सकता है।
हेल्थ इंश्योरेंस से कैसे हटेगा GST!
हेल्थ इंश्योरेंस से जीएसटी हटाने की तीन तरीके हो सकते हैं। पहले तरीके के तहत सभी तरह के प्रीमियम से 18 फीसदी GST हटाया जा सकता है। दूसरे तरीके के तहत 5 लाख रुपए से कम प्रीमियम पर 18 फीसदी GST हट सकता है। सीनियर सिटिजन के प्रीमियम से 18 फीसदी GST हटया जा सकता है या फिर सीनियर सिटिजन के प्रीमियम पर GST 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी किया जा सकता है। एक विकल्प ये भी है कि सभी तरह के प्रीमियम से GST 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी कर दिया जाए।
पूरा 18% GST हटा तो!
अगर पूरा 18 फीसदी GST हटा लिया जाता है तो सरकार पर 5385 करोड़ रुपए की मार संभव है। बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार आपस में आधा-आधा GST बांटती हैं।
इस खबर के बीच HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल जोश में दिख रहे हैं। फिलहाल HDFC LIFE 3.75 रुपए यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 746 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 755.45 रुपए और दिन का लो 742.45 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 761.20 रुपए है।
HDFC LIFE ने 1 हफ्ते में 0.86 फीसदी, 1 महीने में 5.02 फीसदी, 3 महीने में 17.50 फीसदी और इस साल जनवरी से अब तक 15.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसमें 16.74 फीसदी और 3 साल में 7.54 फीसदी रिटर्न दिया है।
ICICI प्रूडेंशियल भी जोश में है फिलहाल ये शेयर 5.35 रुपए यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 750 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 755.35 रुपए है। एक साल में इस शेयर ने 42.65 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 19.28 फीसदी रिटर्न दिया है।