Markets

Tejas Networks Share Price: Airtel-VI के शेयर धड़ाम, लेकिन तेजस नेटवर्क्स 20% उछलकर पहुंचा अपर सर्किट पर

Tejas Networks Shares: तेजस नेटवर्क्स के तिमाही नतीजे ने इसके शेयरों में चाबी भरी और इसके चलते शेयर 20 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस साल तेजस नेटवर्क्स के शेयर 55 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। फिलहाल BSE पर यह 13.35 फीसदी की बढ़त के साथ 1348.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 1,427.55 के भाव पर पहुंच गया था जोकि इसके रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से भी कम डाउनसाइड था। इसके शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब वोडा आइडिया और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। वोडा आइडिया (VI) के शेयर 1.66 फीसदी टूटकर 8.87 रुपये, भारती एयरटेल के शेयर 1.98 फीसदी फिसलकर 1275.35 और एमटीएनएल के शेयर 2.17 फीसदी फिसलकर 50.95 रुपये पर है।

कैसी रही Tejas Networks की सितंबर तिमाही?

टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी तेजस नेटवर्क्स को सितंबर तिमाही में 2811 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 610 फीसदी अधिक रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी को 275 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। कंपनी के सीएफओ तेजस ढींगरा का कहना है कि जुलाई-सितंबर 2024 सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर बेहतर रही। तिमाही के आखिरी में कंपनी का ऑर्डर बुक 4,845 करोड़ रुपये का था। इसके अलावा कंपनी ने सांख्य लैब्स के तेजस में विलय की प्रक्रिया पूरी हुई।

 

वायरलाइन बिजनेस में इसके GPON और DWDM प्रोडक्ट्स की विदेशी बाजारों में अच्छी मांग दिखी। अमेरिका और अफ्रीका में इसने नए ग्राहक बनाए। कंपनी के सीईओ और एमडी Anand Athreya का कहना है कि कंपनी का फोकस अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर बना रहेगा। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 30 हजार से अधिक 4जी साइट्स पर डिलीवरी की।

तेजस नेटवर्क्स के बारे में

तेजस नेटवर्क्स ऑप्टिकल और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है। यह 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, यूटिलिटीज, डिफेंस और गवर्नमेंट एंटिटीज को नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है। अब शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 28 मार्च 2024 को यह 652.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 महीने में यह करीब 129 फीसदी से अधिक उछलकर 27 जुलाई 2024 को 1,495.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।

PNC Infratech Shares: मिनिस्ट्री के एक फैसले से शेयर धड़ाम, 20% टूटकर आया लोअर सर्किट पर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top