Uncategorized

तीसरी बार बोनस शेयर देने का ऐलान, कई दिग्गजों का है कंपनी पर दांव, 4 साल में 1500% उछला है भाव

 

स्मॉलकैप कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1321 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 अनाउंस की है। कंपनी पर कई दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाया हुआ है।

6 साल में तीसरी बार बोनस शेयर बांट रही है कंपनी
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने पिछले 6 साल से कुछ ज्यादा समय में तीसरी बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। स्मॉलकैप कंपनी ने मई 2018 में 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने अगस्त 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा।

4 साल में कंपनी के शेयरों में 1500% से ज्यादा की तेजी
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयरों में पिछले 4 साल में 1500 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2020 को 79 रुपये पर थे। राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयर 21 अक्टूबर 2024 को 1321 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 245 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 95 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।

कई दिग्गजों ने लगाया हुआ है कंपनी पर दांव
कई दिग्गज इनवेस्टर्स ने राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स पर दांव लगाया हुआ है। रेखा झुनझुनवाला के पास राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के 11,02,852 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.80 पर्सेंट है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 4,63,366 शेयर या कंपनी में 2.02 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मुकुल महावीर अग्रवाल के पास राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के 3,56,148 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.55 पर्सेंट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top