Stock market : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 21 अक्टूबर को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए ब्रॉडर इंडेक्सों से लिए अच्छे संकेत दे रहा है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल शेयरों में खरीदारी के चलते तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में उछाल आया। हालांकि, मिड और स्मॉल कैप इंडेक्सों का प्रदर्शन सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में बेहतर रहा था।
18 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 218.14 अंक बढ़कर 81,224.75 पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने अपने दिन के निचले स्तर 80,409.25 से 800 अंक से अधिक का उछाल दर्ज किया था। एनएसई निफ्टी 104.20 अंक बढ़कर 24,854.05 पर पहुंच गया था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। इस आज के कारोबारी सत्र के सपाट से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल निफ्टी करीब 55 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24945 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार मिलेजुल
आज एशियआई बाजारों की चाल मिली जुली दिख रही है। निक्केई 0.33 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.18 फीसदी की तेजी के कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग में 0.35 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.51 फीसदी की बढ़त दिखाा रहा है। कोस्पी में भी 0.85 फीसदी की तेजी है। शांघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिका बाजार
शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की थी। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ था। नेटफ्लिक्स के शानदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया थआ।। शुक्रवार को, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.20 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 5,864.67 अंक पर, नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 18,489.55 पर और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 43,275.91 पर बंद हुआ था।
US बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 14 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.08 फीसदी पर दिख रही है। जबकि 2-ईयर बांड यील्ड 16 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.95 फीसदी पर आ गई है।
डॉलर इंडेक्स सपाट
सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 103.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।
एशियाई करेंसी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में थाई बहत और सिंगापुर डॉलर को छोड़कर दूसरी सभी एशियाई मुद्राएं मजबूत कारोबार कर रही थीं। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर, थाई बहत में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। उसके बाद मलेशियाई रिंगित, सिंगापुर डॉलर और जापानी येन का नबंर है। इंडोनेशियन रुपिया में 0.168 फीसदी की तेजी दिख रही है।
दक्षिण कोरियाई वोन में 0.047 फीसदी, जापानी येन में 0.121 फीसदी और फिलीपींस पेसो में 0.186 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं,थाई बात में 0.051 की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। ताइवानी डॉलर में 0.050 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, चीन के रेनमिनबी में 0.291 फीसदी और मलेशियाई रिंगित में 0.016 फीसदी की बढ़ दिख रही है। हालांकि सिंगापुर डॉलर 0.008 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
क्रूड में तेजी
दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक देश चीन में मांग को लेकर चिंता तथा मध्य पूर्व में संभावित आपूर्ति व्यवधानों की चिंता कम होने के कारण पिछले सप्ताह 7 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। WTI क्रूड 0.43 फीसदी और ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी के तेजी के साथ करोबर कर रहे हैं।
सोने में तेजी
सोमवार को सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने की कीमतों को सपोर्ट देना जारी रखा। ट्रेडरों की नजर मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी चुनावों पर लगी हुई है। सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 2,729.30 डॉलर प्रति औंस के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है जो पिछले सप्ताह के उच्चतम स्तर से कुछ डॉलर अधिक है। तेजी की भावना चांदी में भी दिखी है। ये 2012 के बाद से उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही है।
LME कमोडिटीज
सोमवार को शुरुआती कारोबार में निकेल को छोड़कर दुसरी सभी कमोडिटी की कीमतें मजबूत दिख रही हैं। एल्युमीनियम में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि तांबा और जस्ता में 1-1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।