Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में नरमी कायम है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 73 डॉलर के पास पहुंचा। पिछले हफ्ते क्रूड की कीमतें 7 परसेंट टूटीं। उधर, जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की चमक बढ़ी। COMEX GOLD 2700 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और Voltas सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

Q2 में मुनाफा 15976 करोड़ रुपये से बढ़कर 16821 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 27385 करोड़ रुपये से बढ़कर 30114 करोड़ रुपये रही

 

तिमाही आधार पर Q2 में आय 6.5%, ऑपरेटिंग EBITDA 15.5% बढ़ा। Q2 में मार्जिन 1.25% और मुनाफा 80% बढ़ा

सालाना आधार पर Q2 में आय 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये रही। Q2 में 19 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले 154 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

4) INDIAMART INTERMESH (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 295 करोड़ रुपये से बढ़कर 348 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 294 करोड़ रुपये से गिरकर 222 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 1475 करोड़ रुपये से बढ़कर 1615 करोड़ रुपये रही

Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले आपके लिए अहम हैं बाजार के ये आंकड़े

वीरेंद्र कुमार की टीम

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। इसमें नीचे की स्ट्राइक्स पर पुट राइटिंग बढ़ी

10/20DEMA पर शेयर में रिवर्सल देखने को मिला। 1840 के ऊपर मजबूती कायम, ये 1910 के लेवल तक जा सकता है

बीते 3 सेशन में तीन क्रिटिकल एवरेजों के ऊपर कायम रहा है। इसमें 6770 पर फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद है

शॉर्ट टर्म एवरेजों पर मजबूत रिवर्सल नजर आया। 750-760 का लेवल अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

डिफेंस शेयरों में मजबूती बरकरार है। इसमें 4560 के ऊपर मजबूती कायम रह सकती है

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top