IndiaMART Q2 Results: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड ने आज 19 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 94.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 135 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसने ₹69.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कैसे रहे IndiaMART के तिमाही नतीजे
तिमाही के दौरान इंडियामार्ट इंटरमेश का रेवेन्यू 48.8 फीसदी बढ़कर 347.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 294.7 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 68.4 फीसदी बढ़कर ₹134.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹80 करोड़ था। EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27.2% की तुलना में सितंबर तिमाही में 38.7% रहा।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इंडियामार्ट के कस्टमर्स से कलेक्शन में सालाना 6% की वृद्धि हुई, जो ₹356 करोड़ तक पहुंच गया। इसमें स्टैंडअलोन कलेक्शन से ₹337 करोड़ और बिजी इंफोटेक से ₹17 करोड़ शामिल हैं। कंपनी का डिफर्ड रेवेन्यू भी बढ़ा, जो 30 सितंबर 2024 तक ₹1483 करोड़ पर रहा, जो सालाना 19 फीसदी अधिक है।
इसमें से इंडियामार्ट के स्टैंडअलोन डिफर्ड रेवेन्यू का योगदान ₹1426 करोड़ था, जबकि बिजी इंफोटेक का योगदान ₹53 करोड़ था। तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से कैश फ्लो ₹103 करोड़ रहा। 30 सितंबर 2024 तक इंडियामार्ट का कैश और इनवेस्टमेंट बैलेंस ₹2,449 करोड़ था।
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दिनेश अग्रवाल ने कहा, “हमने रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में हेल्दी ग्रोथ के साथ-साथ डिफर्ड रेवेन्यू और कैश फ्लो में मामूली वृद्धि दर्ज की है। हम “मेक डूइंग बिजनेस ईजी” के विजन के लिए कमिटेड हैं और बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ने में सक्षम बनाते हैं।”