Uncategorized

Q2 Results: वीकेंड में HDFC ने जारी किए दमदार नतीजे, पांच फीसदी बढ़ा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

 

HDFC Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक का एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पांच प्रतिशत बढ़ा है. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़ी है. इसके अलावा शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़ी है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी के शुद्ध एनपीए में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

HDFC Q2 Results: ब्याज की आय 67,698 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,017 करोड़ रुपए 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक HDFC का एकल आधार पर मुनाफा बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 15,976 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी.

HDFC Q2 Results: शुद्ध एनपीए बढ़कर हुआ 0.41 फीसदी 

एचडीएफसी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये थी. संपत्ति की गुणवत्ता के संबंध में, बैंक का ग्रॉस एनपीए सितंबर, 2024 के अंत तक सकल ऋण के 1.36 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34 प्रतिशत थी. इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण बढ़कर 0.41 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.35 प्रतिशत था.

HDFC Q2 Results: 7.80 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

एकीकृत आधार पर, बैंक का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर सितंबर तिमाही में 17,826 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये था. BSE पर HDFC का शेयर 0.47 फीसदी या 7.80 अंकों की तेजी के साथ 1681.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.70 फीसदी या 11.65 अंकों चढ़कर 1,684.80 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,794 रुपए, 52 वीक लो 1,363.55 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 10.02% और एक साल में 11.21% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top