Multibagger Share: एक छोटे से अमाउंट का इनवेस्टमेंट अगर आपको लखपति-करोड़पति बना दे तो कैसा हो। वह भी केवल 3 साल जैसे कम वक्त में। ऐसा कर दिखाया है, इंटीग्रेटेड पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Limited) के शेयर ने। इस स्टॉक ने केवल 3 वर्षों के अंदर 1.37 रुपये से 1865 रुपये तक कीमत का फासला तय किया है, यानि 136060 प्रतिशत का रिटर्न। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।
कंपनी की 18 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया गया है। जल्द ही इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत कई दूसरी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।
साल 2024 में शेयर से अब तक 1000% रिटर्न
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिजली की केबल्स, कंडक्टर और टावर का निर्माण करती है। कंपनी का मार्केट कैप 9800 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने साल 2024 में अब तक 1087 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में कीमत 3000 प्रतिशत, एक सप्ताह के अंदर 24 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है।अगर किसी ने शेयर में एक साल पहले 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 15 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 31 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होगा।
3 वर्षों में ₹10000 के बने ₹1 करोड़
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 3 वर्ष पहले 18 अक्टूबर 2021 को डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 1.37 रुपये थी। 18 अक्टूबर 2024 को शेयर 1865 रुपये पर बंद हुआ। इस बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 3 साल पहले लगाए हुए मात्र 5000 रुपये आज की तारीख में 68 लाख रुपये बन गए होंगे, बशर्ते शेयरों की बिक्री न की गई हो। इसी तरह 10000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये और 20000 रुपये का निवेश 2 करोड़ रुपये से ज्यादा में तब्दील हो गया होगा।
सब्सिडियरी में करेगी ₹3 करोड़ का निवेश
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी DICABS Nextgen Special Alloys Private Limited के शेयरों में निवेश करने को भी मंजूरी दी है। यह निवेश 2,99,97,000 रुपये या लगभग 3 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए सब्सिडियरी का 29,99,700 शेयरों का राइट्स इश्यू लाया जाएगा।