Uncategorized

विशाल मेगा मार्ट भी IPO लॉन्च करने को तैयार, कंपनी के प्रमोटर बेच रहे बड़ी हिस्सेदारी

 

Vishal Megamart IPO: बीते कुछ समय से आईपीओ मार्केट में लगातार कंपनियां कूद रही हैं। इसमें से एक चर्चित रिटेल चेन विशाल मेगा मार्ट है। गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ दस्तावेजों का ड्राफ्ट दाखिल किया है। इस आईपीओ में कोई फ्रेश इक्विटी इश्यू नहीं है। यह प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी।

प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी

आपको बता दें कि विशाल मेगा मार्ट में प्रमोटरों की 98.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें समय सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है। इसका मतलब है कि पूरे इश्यू की रकम प्रमोटर के पास जाएगी। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी को नियुक्त किया गया है।

कंपनी के 626 स्टोर्स

विशाल मेगा मार्ट के अपने 626 स्टोर्स हैं। वहीं, कंपनी मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से परिधान, सामान्य माल और फास्ट-मूविंग उपभोक्ता सामान श्रेणियों में उत्पाद पेश करती है। इस कंपनी की मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा समूह के ट्रेंट और किराना रिटेलर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा। मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 461.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 8,911.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 के दौरान EBITDA साल-दर-साल 22.3 प्रतिशत बढ़कर 1,248.6 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा मार्जिन 50 बीपीएस बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया।

बढ़ रहा रिटेल मार्केट

भारत का रिटेल मार्केट लगातार बढ़ रहा है। अनुमान है कि साल 2028 में रिटेल मार्केट 9 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 104-112 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। यह 2023 में 68-72 लाख करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top