Multibagger Share: एक फार्मा कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 484 रुपये से लेकर 16308 रुपये तक का सफर तय किया है। यह कंपनी है न्यूलैंड लैबोरेटरीज। वैसे तो वर्तमान में शेयर की कीमत काफी हाई है लेकिन रिटर्न भी शानदार है। केवल 6 महीने में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म B&K Securities को शेयर में आगे और तेजी आने की उम्मीद है।
इस शेयर में दिग्गज निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल का भी पैसा लगा हुआ है। 17 अक्टूबर को न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में गिरावट है। बीएसई पर शेयर लाल निशान में 16200.05 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत टूटकर 15320.75 रुपये के लो तक गया। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 287 प्रतिशत बढ़ी है।
5 साल में 50000 के बनाए 17 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 16 अक्टूबर 2019 को 483.8 रुपये थी। वहीं 16 अक्टूबर 2024 को कीमत 16308.55 रुपये पर बंद हुई। इस तरह शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 3270.93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस डेटा के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश करीब 17 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश करीब 34 लाख रुपये बन चुका होगा।
एक सप्ताह में Neuland Laboratories शेयर 24% उछला
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि न्यूलैंड लैब्स ने सितंबर 2024 के लिए कुल 2.7 करोड़ डॉलर का निर्यात किया, जो अगस्त के 20 लाख डॉलर के निर्यात से 13 गुना अधिक है। इस खबर ने शेयर में तेजी ला दी और पिछले एक हफ्ते में कीमत 24 प्रतिशत उछल गई। 16 अक्टूबर को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्लैरिफाई करते हुए कहा, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि जरूरी नहीं है कि निर्यात डेटा किसी भी तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को रिफ्लेक्ट करे। प्रोडक्ट का वास्तविक शिपमेंट ग्राहक की जरूरत के अनुसार होता है। जैसा कि मैनेजमेंट ने पिछली अर्निंग कॉल में उल्लेख किया है, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ मॉडरेट रहने की उम्मीद है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।