रेल स्टॉक केएंडआर रेल इंजीनियरिंग में तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर बुधवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 372.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 388.25 रुपये के लेवल को भी छुआ। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 4 साल में 2500 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 800 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 303.55 रुपये है।
चार साल में ही 2500% से ज्यादा चढ़ गए हैं शेयर
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग (K&R Rail Engineering) के शेयर पिछले 4 साल में 2571 पर्सेंट उछल गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 13.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2024 को BSE पर 372.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 2356 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर 15 रुपये से बढ़कर 370 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 788 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 1325% की तेजी
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 2 साल में जबरदस्त तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 1325 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2022 को 26.15 रुपये पर थे। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर 16 अक्टूबर 2024 को 372.60 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में रेल कंपनी के शेयरों में करीब 1065 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 32 रुपये से बढ़कर 372 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 55.82 पर्सेंट है। वहीं, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 44.18 पर्सेंट है।