Stock market : भारतीय बाजार 2 मई को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बढ़त के साथ 22,650 के आसपास बंद हुआ। बाजार ने 1 मई की बैठक में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद दरों में बढ़ोतरी पर फेड चेयरमैन की टिप्पणियों के असर को पचा लिया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 128.33 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 74,611.11 पर और निफ्टी 43.35 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी लेकर 22,648.20 पर बंद हुआ है। बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
3 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आगे निफ्टी 50 इंडेक्स राहत की सांस लेते हुए एक दायरे में बढ़ता दिख सकता है। एंजेल वन में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट अब 22,500 अंक की ओर शिफ्ट होने की संभावना है, इसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 22,400 पर हो सकता जो निफ्टी के 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के साथ भी मेल खाता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,775 – 22,800 (ऑलटाइम) पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा भी पार कर लेता है तो फिर उसके लिए अगला लक्ष्य 23,000 का होगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज लाल निशान पर खुला, हालांकि दिन के दौरान इसमें रिकवरी और मजबूती आई। अंत में ये हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि पिछले कारोबारी सत्र में बिक्री के बाद निफ्टी कंसोलीडेट हुआ है। ऊपर की ओर 22,700 एक बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है जबकि 22,450 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी के इस दायरे में कंसोलीडेट होने की उम्मीद है।
उधर बैंक निफ्टी पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। आज ये इंडेक्स 166 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ। कुल मिलाकर बैंक निफ्टी भी कंसोलीडेट हो सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 49000 – 48900 पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की और 49800 – 49850 पर रजिस्टेंस है। कुल मिलाकर अब दोनों इंडेक्सों में कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑवरली चार्ट पर, इसने लोअर बॉटम का गठन किया जो तेजी की भावना में कमी का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर मंदी के जोन में चला गया है जो कमजोरी का संकेत है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22500-22800 के दायरे के भीतर उतार-चढ़ाव करते हुए साइडवेज रह सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।