एक छोटी कंपनी प्रीमियर पॉलीफिल्म के शेयरों में तूफानी तेजी है। प्रीमियर पॉलीफिल्म के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 356.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पिछले 2 दिन में प्रीमियर पॉलीफिल्म के शेयरों में 44 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 4 दिन में कंपनी के शेयर 60 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 119.85 रुपये है।
4 दिन में 222 रुपये से 350 रुपये के पार पहुंच गए शेयर
प्रीमियर पॉलीफिल्म (Premier Polyfilm) के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 222.75 रुपये पर बंद हुए थे। प्रीमियर पॉलीफिल्म के शेयर 15 अक्टूबर 2024 को 356.90 रुपये पर बंद हुए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर BSE में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं।
1:5 के रेशियो में शेयर बांट रही है कंपनी
प्रीमियर पॉलीफिल्म अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। कंपनी अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर 2024 फिक्स की है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ने फ्यूचर एक्सपैंशन एक्टिविटीज के लिए तमिलनाडु में इंडस्ट्रियल लैंड के परचेज को मंजूरी दे दी है।
5 साल में 1540% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
प्रीमियर पॉलीफिल्म (Premier Polyfilm) के शेयर पिछले 5 साल में 1540 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2019 को 21.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अक्टूबर 2024 को 356.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 149 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 143.10 रुपये से बढ़कर 356 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं।
क्या करती है कंपनी
प्रीमियर पॉलीफिल्म विनाइल फ्लोरिंग, शीटिंग और आर्टिफिशियल लेदर क्लॉथ के मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कई इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर एप्लीकेशंस में किया जाता है। प्रीमियर पॉलीफिल्म ने वित्त वर्ष 2024 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि उसने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में अपने इंडस्ट्रियल प्लाट पर एक और फैक्ट्री लगाई है। यह फैक्ट्री पीवीसी शीटिंग्स एंड फिल्म्स, निटेड फैब्रिक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगाई गई है।