Share Market Today: शेयर बाजार सोमवार 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 591 उछल गया। वहीं निफ्टी भी आधा फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 25,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी और बैकिंग शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर मेटल और मीडिया शेयरो में बिकवाली रही। ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 81,973.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,127.95 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹1.49 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 अक्टूबर को बढ़कर 463.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 11 अक्टूबर को 462.27 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 2.93 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), लर्सन एंड टुब्रो (L&T), आईटीसी (ITC) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर 1.63 फीसदी से लेकर 2.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में 0.38 फीसदी से 1.49% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,716 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,195 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,066 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,977 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 152 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 249 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 26 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।