HCC Share Price: मुंबई स्थित करीब 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC limited) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने सोमवार को करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ऑर्डर के अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर में करीब 6 फीसदी तेजी आई है.
MSRDC ने दिया हजार करोड़ का ऑर्डर
एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSRDC) ने 1031.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को रायगढ़ में 2 लेन ब्रिज बनाने के लिए दिया गया है. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा करना होगा.
कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पुल की कुल लंबाई 4.3 किमी है, जिसमें अगरदंडा की तरफ 45 मीटर, डीग हाई की तरफ 145 मीटर और 4,120 मीटर का मुख्य पुल शामिल है. यह पुल अगरदांडा जेट्टी और दिघी पोर्ट के अपतटीय किनारे पर स्थित है.
1 साल में दिया 60 फीसदी रिटर्न
सोमवार को कारोबार के दौरान HCC का शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 44.87 रुपये तक गया है. इसने पिछले 1 साल में करीब 60 फीसदी, 6 महीने में 21 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 57.50 और 52 वीक लो 22.65 है.