Uncategorized

Ola Electric के शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट, इस खबर से निवेशक निराश!

 

Ola Electric Mobility Share price: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के पीछे की वजह एक जांच को माना जा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार कीमतों के तय करने के मामले में कंपनी को आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से जांच का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार ARAI ने इस बात की चिंता जताई है कि ओला ने अपने एजेंसी को ‘बॉस’ सेल के तहत S1X2 kh मॉडल की कीमतों में की कटौती की जानकारी देने से चूक गया था। कंपनी की इस गलती की वजह से यह मॉडल PM E-DRIVE की पात्रता को खतरे में डाला है। जिसकी वजह से कंपनी ईवी मार्केट में स्थिति प्रभावित हो सकती है।

गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक फेस्टिव सीजन का ध्यान में रखते हुए “BOSS 72-hour Rush” सेल लॉन्च किया गया था। इस सेल के कारण S1 X 2kWh मॉडल का स्कूटर 49,999 रुपये में मिल रहा था

शेयर बाजार ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का हाल कैसा

पिछले एक महीने के दौरान ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की कीमतों में 21.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 2 हफ्ते से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 12 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 90 रुपये पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव और लुढ़ककर 87.34 रुपये के लेवल पर आ गया।

Ola Electric Mobility का आईपीओ अगस्त के महीने में आया था। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 प्रति शेयर था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top