रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 54.2 करोड़ रुपए का नुकसान था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 18.1 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 555 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Sterling and Wilson Q2 Results
Sterling and Wilson रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में काम करती है और यह देश-दुनिया की लीडिंग सोलर EPC कंपनी है. ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.6% के तिमाही और 35.7% के सालाना ग्रोथ के साथ 1030.5 करोड़ रुपए रहा. EBIDTA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर -26.5% की गिरावट और सालाना आधार पर 1134.7% उछाल के साथ 18.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन घट गया है और यह 1.8% रहा. जून तिमाही में यह 2.7% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.2% था. एडजस्टेट प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 7.1 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 4.2 करोड़ रुपए था. एक साल पहले कंपनी को 54.3 करोड़ का नुकसान हुआ था.
Sterling and Wilson का रिजल्ट तिमाही आधार पर कमजोर
Q2 में Sterling and Wilson का EPS यानी हर शेयर पर कमाई 30 पैसे रही जो जून तिमाही में 18 पैसे प्रति शेयर थी. एक साल पहले समान तिमाही में हर शेयर पर 2.86 रुपए का घाटा हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 13000 करोड़ रुपए के करीब है. वर्तमान में शेयर का भाव 555 रुपए पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 828 रुपए और लो 253 रुपए है. FY26 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह शेयर 15-16 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.
Sterling and Wilson Share Price History
Sterling and Wilson सोलर EPC, इंडस्ट्रियल EPC, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और डेटा सेंटर बिजनेस में है. अभी यह शेयर 555 रुपए के स्तर पर है जो अपने लाइफ हाई (₹828) से 33-35% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 25 फीसदी और तीन महीने में 20 फीसदी का करेक्शन आया है. इस साल अब तक 25 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)