दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। विप्रो के शेयर सोमवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 545.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईटी कंपनी एक बार फिर अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 अक्टूबर 2024 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह 14वां मौका होगा, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी।
13 बार बोनस शेयर दे चुकी है विप्रो
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) अपने शेयरहोल्डर्स को अब तक 13 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। विप्रो ने साल 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटे हैं। अगर पिछले 3 बोनस शेयर की बात करें तो आईटी कंपनी ने जून 2010 में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। विप्रो ने जून 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटा। दिग्गज आईटी कंपनी ने मार्च 2019 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए।
16 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 40 लाख रुपये से ज्यादा
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों ने पिछले 16 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2008 को 59.28 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 10 अक्टूबर 2008 को 1 लाख रुपये से विप्रो के शेयर खरीदे होते तो उसे 1686 शेयर मिलते हैं। साल 2008 के बाद अब तक विप्रो ने 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। अगर विप्रो की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या 7493 पहुंच जाती है। विप्रो के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को बीएसई में 545.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 40.86 लाख रुपये है। विप्रो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 580 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 375 रुपये है।