Wipro Share: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड जल्द ही बोनस इश्यू पर फैसला लेने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने आज 13 अक्टूबर को BSE फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। बीते शुक्रवार को विप्रो के शेयरों में 0.77 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 528.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपये है।
Wipro ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?
विप्रो लिमिटेड ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 16-17 अक्टूबर 2024 को होने वाली अपनी बैठक में कंपनी एक्ट 2013 (इसके तहत बनाए गए नियमों और रेगुलेशन सहित) के लागू प्रावधानों, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (कैपिटल जारी करना और डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन 2018 के अनुसार बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।” कंपनी ने आगे यह भी बताया कि लिए गए निर्णयों की जानकारी 17 अक्टूबर 2024 को मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी जाएगी।
Wipro के Q2 नतीजे
आईटी फर्म विप्रो गुरुवार, 17 अक्टूबर को होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग में जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के लिए भी तैयार है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, “30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के नतीजे 17 अक्टूबर 2024, गुरुवार को भारत में शेयर बाजार के बंद होने के बाद घोषित किए जाएंगे।”
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।