AA प्लस ट्रेडलिंक जल्द ही स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू पर फैसला लेने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 24 अक्टूबर 2024 को होगी, जिसमें इस पर विचार किया जाएगा। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 19.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस शेयर का 52-वीक हाई 26.88 रुपये और 52-वीक लो 7.01 रुपये है। इसके अलावा, कंपनी का मार्केट कैप 47.68 करोड़ रुपये है। बता दें कि यह कंपनी लोहा, स्टील और एल्युमीनियम से बने प्रोडक्ट्स से जुड़े बिजनेस में है।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू से जुड़ी डिटेल
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि AA प्लस ट्रेड लिंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 अक्टूबर 2024 को होगी, जिसमें दो प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन पर विचार किया जाएगा: स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू। कंपनी इस मीटिंग में 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी।
प्रस्तावित एक्शन शेयरधारक वैल्यू बढ़ाने, बाजार पहुंच में सुधार करने और लिक्विडिटी बढ़ाने की कंपनी की लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी के मुताबिक हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और इनसाइडर ट्रेडिंग से संबंधित सेबी और BSE के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि शेयरधारकों को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में इन एक्शन पर चर्चा करने और वोट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
क्या होता है Bonus और Stock Split
बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशख उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।