Multibagger Share: कई शेयरों के अच्छे रिटर्न को देखते हुए शेयर बाजारों में निवेश में इजाफा हुआ है। विशेष रूप से युवा निवेशक आकर्षित हो रहे हैं और कम वक्त में मोटी कमाई कराने वाले शेयरों को तलाश रहे हैं। ऐसे ही एक शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 158.4 रुपये से लेकर 13301.50 रुपये तक का सफर तय किया है। यानि कि लगभग 8300 प्रतिशत का रिटर्न। यह शेयर है PTC Industries।
PTC Industries क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी प्रिसीशन मेटल कंपोनेंट्स बनाती है। यह 60 साल पुरानी कंपनी है। इसके अलावा यह अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aerolloy Technologies Limited के जरिए एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशंस के लिए टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये है।
5 साल में ₹1.5 लाख के बना दिए ₹1 करोड़
बीएसई के डेटा की मानें तो 11 अक्टूबर 2019 को बीएसई पर शेयर की कीमत 158.4 रुपये थी। बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को शेयर 13301.50 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पिछले 5 वर्षों में PTC Industries का शेयर करीब 8300 प्रतिशत चढ़ा।
इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर PTC Industries के शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो निवेश 8 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश करीब 42 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश करीब 84 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
साल 2024 में अब तक शेयर ने पैसा किया डबल
कंपनी में 3 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 59.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक PTC Industries का शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। एक साल में कीमत 145 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।