Markets

Market this week : शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट रही जारी, डॉलर के मुकाबले रुपया 84 के पार

बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर तिमाही आय अनुमान और एफआईआई द्वारा जारी बिकवाली के बीच वोलेटाइल सत्र में बाजार लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 50.3 अंक या 0.20 फीसदी गिरकर 24,964.30 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद

बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जिसमें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, पेज इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा, इंडियन होटल्स कंपनी, क्रिसिल, लॉरस लैब्स, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं। हालांकि, एलएंडटी फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, यूएनओ मिंडा, एसजेवीएन में गिरावट देखने को मिली।

 

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें धनी सर्विसेज, उषा मार्टिन, त्रिवेणी टर्बाइन, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, सस्केन टेक्नोलॉजीज, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइप, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया, सैट इंडस्ट्रीज, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टिप्स म्यूजिक, दीप इंडस्ट्रीज 15-28 फीसदी के बीच बढ़कर बंद हुए।

दूसरी ओर, ट्रूकैप फाइनेंस, रिलायंस पावर, लांसर कंटेनर्स लाइन्स, इंडो अमाइंस, पैसालो डिजिटल, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, फेज थ्री, बटरफ्लाई गांधीमथी अप्लायंसेज, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी, सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयरों में 8-17 फीसदी तक की गिरावट आई।

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स सपाट हुआ बंद

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। तेजी वाले शेयरों में डिविस लैबोरेटरीज, बंधन बैंक, एबीबी इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, सीमेंस, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में श्री सीमेंट्स, टाइटन कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा स्टील, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, नेस्ले इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

Market next week : 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-28% बढ़त के साथ हुए बंद, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला रुख

सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला रुख देखने को मिला, निफ्टी फार्मा और ऑटो इंडेक्स में 2-2 फीसदी की तेजी आई, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट आई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा

मार्केट कैप के आधार पर देखें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे अधिक नुकसान हुआ, उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाइटन कंपनी का स्थान रहा। दूसरी ओर, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। (डिस्क्लोजर : मनीकंट्रोल नेटवर्क18 समूह का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

विदेशी संस्थागत निवेशकों बिकवाली रही जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखते हुए सप्ताह के दौरान 27,674.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 31,363.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डॉलर के मुकाबले रुपया 84 के स्तर के पार

शुक्रवार को रुपया पहली बार 84 के स्तर के पार चला गया और 11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 84.07 पर बंद हुआ। जबकि 4 अक्टूबर को यह 83.97 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top