Uncategorized

नोएल टाटा को कमान मिलने के बाद Tata के इन शेयरों में तेजी, 5% तक चढ़ा भाव

 

शुक्रवार को टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) के चेयरमैन के तौर पर नोएल टाटा (Noel Tata) के नाम पर मुहर लग गई। इस फैसले का असर टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स, ट्रेंट, रैलिस इंडिया के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। बता दें, टाटा ट्रस्ट की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार की सुबह हुई थी। जिसमें नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुना गया।

मिंट को मिल जानकारी के अनुसार, “आज सुबह टाटा ट्रस्ट के बोर्ड की मीटिंग में रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके नोएल टाटा को उनके उत्तराधिकारी के तौर चुना गया।” बता दें, टाटा संस में टाटा ट्रस्ट की कुल हिस्सेदारी 65.90 प्रतिशत है। वहीं, मिस्त्री के पास 18.40 प्रतिशत हिस्सा है। टाटा ग्रुप की आधा दर्जन कंपनियों के पास 12.87 प्रतिशत हिस्सा है।

शुक्रवार को टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) के चेयरमैन के तौर पर नोएल टाटा (Noel Tata) के नाम पर मुहर लग गई। इस फैसले का असर टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स, ट्रेंट, रैलिस इंडिया के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। बता दें, टाटा ट्रस्ट की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार की सुबह हुई थी। जिसमें नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन चुना गया।

मिंट को मिल जानकारी के अनुसार, “आज सुबह टाटा ट्रस्ट के बोर्ड की मीटिंग में रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके नोएल टाटा को उनके उत्तराधिकारी के तौर चुना गया।” बता दें, टाटा संस में टाटा ट्रस्ट की कुल हिस्सेदारी 65.90 प्रतिशत है। वहीं, मिस्त्री के पास 18.40 प्रतिशत हिस्सा है। टाटा ग्रुप की आधा दर्जन कंपनियों के पास 12.87 प्रतिशत हिस्सा है।

किन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी?

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 7269.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 7042.50 रुपये के लेवल पर था। ट्रेंट के शेयर 3.4 प्रतिशत की तेजी के बाद 83.09.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। रैलिस इंडिया के शेयरों में 2.5 प्रतिशत और टाटा केमिकल्स के शेयरों में 2.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में टाइटन के शेयरों में एक प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशन्स के शेयरों में 2 प्रतिशत और तेजस नेटवर्क के शेयरों में 1.9 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

नोएल टाटा 2024 से ट्रेंट के चेयरमैन हैं। इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 170 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं, एक साल में ट्रेंट ने पोजीशनल निवेशकों को 290 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top