Markets

Pharma Stocks में जमकर मुनाफावसूली, Lupin, Cipla समेत अन्य शेयर 7% तक लुढ़के

Pharma Stocks: आज 10 अक्टूबर को फार्मा शेयरों में जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली है। Lupin और Cipla समेत अन्य फार्मा स्टॉक इंट्राडे में 7 फीसदी तक टूट गए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स की बात करें तो यह 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस इंडेक्स में शामिल कुल 20 शेयरों में से 16 शेयर ऐसे हैं जो लाल निशान पर हुए हैं। वहीं, 4 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट LUPIN के शेयरों में आई और यह स्टॉक NSE पर 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ 2,158.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इन फार्मा शेयरों में दिखा एक्शन

CIPLA के शेयरों में 3.37 फीसदी और टॉरेट फार्मा के शेयरों में 3.07 फीसदी की गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, Laurus Labs, J B केमिकल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया और ग्लैंड फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 54.42 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि बेंचमार्क निफ्टी इसी अवधि में 26.94 फीसदी बढ़ा है।

फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली पर कहते हैं एक्सपर्ट्स?

5पैसा डॉट कॉम के लीड-रिसर्च रुचित जैन ने कहा, “डिवीज लैबोरेटरीज, ग्लेनमार्क और ल्यूपिन जैसे शेयरों में डेरिवेटिव सेगमेंट में लंबे समय से गिरावट देखी जा रही है। इस तरह के उलटफेर आमतौर पर बुल ट्रैप की स्थिति का संकेत देते हैं, जिससे नियर टर्म में पोजीशन में और गिरावट आ सकती है।”

Pharma शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

शेयरखान ने अपने हालिया नोट में कहा कि इंडियन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री 2024 में अच्छी ग्रोथ के लिए तैयार है, जो कि gRevlimid, gSpiriva और gMyrbetriq जैसे स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स की सफलता से प्रेरित है। ये डॉ रेड्डीज, सिप्ला और सन फार्मा जैसी प्रमुख कंपनियों के रेवेन्यू में इजाफा कर रहे हैं। हालांकि, अरबिंदो फार्मा और डॉ रेड्डीज के लिए मार्जिन दबाव जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं, जो बढ़ती R&D लागत और उनकी Q1FY2025 आय रिपोर्ट के बाद बढ़ी हुई रेगुलेटरी के कारण हैं।

इन दिक्कतों के बावजूद इंडस्ट्री के लिए आउटलुक आशावादी है, एनालिस्ट ने सन फार्मा, जाइडस लाइफसाइंसेस और ल्यूपिन में निवेश के अवसरों की पहचान की है। रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी से इनोवेशन और मार्केट एक्सपेंशन के माध्यम से ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे आखिरकार ब्रॉडर हेल्थकेयर को लाभ होगा।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top