Tata Group Stock: पिछले दो दशकों में कम से कम एक दर्जन टाटा समूह के शेयरों ने 20 गुना से अधिक रिटर्न दिया। इनमें टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। बता दें कि टाइटन के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 3532.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि 15 नवंबर 2001 को इस शेयर की कीमत केवल 1 रुपये ही थी। यानी तब से अब तक यह शेयर 353180% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि टाटा के इस शेयर में भरोसेमंद निवेशकों का एक लाख करीबन 23 साल में 35 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
राकेश झुनझुनवाला का था फेवरेट
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के शेयर पर सबसे अधिक भरोसा था। उन्होंने कई बार इसका जिक्र अपने इंटरव्यू में भी किया है। टाटा के इस शेयर को राकेश झुनझुनवाला काफी पसंद करते थे। बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन के 47,311,470 शेयर हैं। यह 5.32 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि 31 मार्च के अंत तक नमक-से-सॉफ्टवेयर समूह को $ 365 बिलियन का बाजार मूल्य हासिल करने में मदद की।
टाटा के अन्य शेयरों के हाल
बता दें कि आज टाटा समूह की कंपनियों के शेयर में 14 प्रतिशत तक की तेजी आई। टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ निवेशक टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों को खरीदकर रतन टाटा और उनके द्वारा निर्मित महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रतन टाटा ने समूह की वृद्धि को आगे बढ़ाते हुए भारत की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों साधारण निवेशकों को इस महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ मिला।’’