Tata Technologies Shares: टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार 10 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुले और कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत से अधिक उछलकर 1,089 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बावजूद आई है कि ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) ने इसके शेयरों को रेड्यूस’ यानी पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह दी है। एक्सिस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में टाटा टेक के शेयरों के लिए 950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताता है। टाटा टेक के शेयरों में इस साल अबतक करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
ब्रोकरेज ने कहा कि विनफास्ट से जुड़ी मुश्किलें कम हो गई हैं, लेकिन फिर कंपनी को ग्रोथ में कटौती से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। इसके अलावा, ब्रोकरेज को बड़े क्लाइंट्स पर कंपनी की निर्भरता बढ़ने की उम्मीद है, जिसे हाल के सालों में सुधार आया था। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2023 के बीच कंपनी के क्लाइंट-कंसट्रेशन में कमी आई थी, लेकिन अब वित्त वर्ष 2025 से इसमें बढ़ोतरी का अनुमान है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के शेयर का प्रदर्शन इस साल कमजोर रहा है। इसके बावजूद इसका वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। टाटा टेक ने पहली तिमाही में 162.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 15.4 प्रतिशत कम है। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1,268.97 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में रहे 1,257.53 करोड़ के मुनाफे से अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 2.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा टेक के शेयर, सुबह 10 बजे के करीब एनएसई पर साढ़े 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,085 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।