स्मॉलकैप कंपनी जीनस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 399.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power) के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीनस पावर के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर 500 रुपये तक जा सकते हैं।
कंपनी के शेयरों की खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने जीनस पावर का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एमके ने अपने एक नोट में लिखा है कि जीनस पावर 3 लाख करोड़ रुपये की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत आगामी स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन ड्राइव की सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक होगी। इस स्कीम के तहत परंपरागत मीटर्स को रिप्लेस किया जाना है।
4 साल में शेयरों में 1255% का उछाल
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में 1255 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2020 को 29.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 399.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में जीनस पावर के शेयरों में 422 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 53 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले 7 महीने में जीनस पावर के शेयरों में 87 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 476.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 204.50 रुपये है। जीनस पावर का मार्केट कैप 12,142 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।