Akzo Nobel India share: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को पेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी- अक्जो नोबेल इंडिया के शेयर को खरीदने की लूट मच गई है। दरअसल, एशियन पेंट्स द्वारा कंपनी की भारतीय संपत्तियों के संभावित अधिग्रहण को लेकर चल रही चर्चा के कारण अक्जो नोबेल इंडिया के शेयर 9 अक्टूबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
शेयर की कीमत
बीएसई इंडेक्स पर अक्जो नोबेल इंडिया के शेयर 11.19% बढ़कर 4353.90 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 4649 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में यह शेयर 2,265.10 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 22 फीसदी उछला है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक 2024 में अब तक शेयर ने 63.96 प्रतिशत की छलांग लगाई है और बेंचमार्क सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया है, जो 12.72 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले तीन वर्षों में शेयर 90.17 प्रतिशत चढ़ गया है।
कंपनी सीईओ ने दिया था बयान
सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए एशियन पेंट्स के सीईओ अमित सिंगल ने अक्जो नोबेल की भारतीय संपत्तियों के संभावित अधिग्रहण के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि वे किस मॉडल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से मुझे लगता है कि व्यवसाय के कुछ हिस्से हैं जो वहां जो है उसके संदर्भ में बहुत दिलचस्प हैं।” इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयर में तेजी आई है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
अक्जो नोबेल इंडिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 74.76 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 25.24 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में टाटा और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स के अलावा आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।