RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 9 अक्टूबर को लगातार 10वीं बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। हालांकि, MPC ने अपने पॉलिसी रुख को ‘न्यूट्रल’ कर दिया है, जिससे दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर रिटेल इनफ्लेशन काबू में रहता है तो केंद्रीय बैंक दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी का फैसला ले सकता है।
बाजार ने RBI के इस फैसले का स्वागत किया और निफ्टी 50 में 104 अंक बढ़कर 25118 पर पहुंच गया। वहीं, BSE सेंसेक्स 281 अंक चढ़कर 81916 पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी और 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि वोलैटिलिटी 14 अंक से नीचे चली गई।
एक्सपर्ट्स की राय
राइट रिसर्च की फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि बाजार का पॉजिटिव रिएक्शन, खास तौर पर मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में, बेहतर सेंटीमेंट को दिखाता है। पावर, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स में तेजी आई है, शायद इस उम्मीद से कि स्टेबल रेट्स निकट भविष्य में इनफ्लेशन के दबाव को बढ़ाए बिना ग्रोथ को सहारा दे सकती हैं।” हालांकि, उनके अनुसार यह एक सतर्क रिलीफ रैली है। उन्होंने कहा, “इनफ्लेशन के फिर से उभरने की संभावना जोखिम को बनाए रखती है जिसका मतलब है कि निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।”
मनीकंट्रोल ने 3-4 हफ्ते के लिए एक्सपर्ट्स से बात करके टॉप रेट-सेंसेटिव शेयरों की लिस्ट तैयार की है। आइए जानते हैं, एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इन शेयरों में कितनी तेजी की संभावना है।
जिगर एस पटेल, सीनियर मैनेजर – इक्विटी रिसर्च, आनंद राठी
एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और 5800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, स्टॉप लॉस 5350 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है। आज कंपनी के शेयरों में 0.44 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 5554.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 0.94 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 1346.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स ने इसे Buy रेटिंग दी है और 1,435 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, 1,299 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।
HDFC Asset Management Company
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों में आज 4.38 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4370 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 4500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉप लॉस 4,050 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।
विद्यान सावंत, GEPL कैपिटल में रिसर्च HOD
फेडरल बैंक के शेयरों में आज 1.20 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 185.84 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 216 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉक में 175 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।
इस स्टॉक में आज 0.237 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 246.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 287 रुपये का टारगेट तय किया है। स्टॉप लॉस 230 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।
रोहन शाह, असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में टेक्निकल एनालिस्ट
एक्सिस बैंक के शेयरों में आज 1.49 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1,169.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1,230 और 1,250 रुपये का टारगेट तय किया है। स्टॉप लॉस 1,100 रुपये रखा गया है।
कंपनी के शेयरों में आज 1.14 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1929.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 2,100 रुपये का टारगेट तय किया है। स्टॉप लॉस 1,860 रुपये पर रखने का सुझाव है।
चंदन तापड़िया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट | एनालिस्ट-डेरिवेटिव्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज 0.40 फीसदी की गिरावट आई है और यह 3,153 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए Buy रेटिंग के साथ 3,500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉप लॉस 2,985 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है।
Samvardhana Motherson International
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में आज 1.09 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 206.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 230 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉप लॉस 197 रुपये पर है।
ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 2,000 रुपये पर है। वहीं, इसमें 1,720 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है। कंपनी के शेयरों में आज 4.24 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1,836.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।