Circuit-to-circuit stock: एराया लाइफस्पेस के शेयर (Eraaya Lifespaces Ltd) में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा और यह 2888.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि पिछले एक महीने में यानी 22 कारोबारी दिन में यह शेयर 130% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 1269 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, हाल ही में एराया लाइफस्पेस ने अपनी सहायक कंपनी एबिक्स सिंगापुर और अर्न्स्ट एंड यंग (ई एंड वाई) से जुड़े हालिया कानूनी विकास पर एक अपडेट जारी किया है।
एक साल में 7700% तक बढ़ोतरी
सालभर में यह शेयर 7,700% चढ़ गया है और पिछले दो सालों में इसमें 36,839% का आश्चर्यजनक तेजी आई है। बता दें कि सालभर पहले इस शेयर की कीमत 37 रुपये (9 अक्टूबर 2023 बंद प्राइस) थी। अगर पिछले पांच सालों की बात करें तो इस स्टॉक में इस दौरान 38,008% की वृद्धि हुई है। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 2300% उछल गया है। पिछले छह महीने में इसमें 600% तक की तेजी देखी गई है। ट्रेंडलाइन शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, अगस्त 2024 के अंत तक आम जनता के पास कंपनी में 46.1% की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 36.2% और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 17.7% हिस्सेदारी है।
क्या है डिटेल
बता दें कि साल 2021 से एबिक्स पूरे भारत में पीएनबी के एंटरप्राइज-वाइड नेटवर्क का मैनेजमेंट कर रहा है। यह अनुबंध पीएनबी के व्यापक बुनियादी ढांचे को कवर करता है, जिसमें 10,800 शाखाएं, 5,000 एटीएम और पीएनबी प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 4,000 शाखाएं शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि एबिक्स कैश दिल्ली में अत्याधुनिक डेटा सेंटर, एडवांस्ड नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर और मुंबई में डिजास्टर रिकवरी सेंटर के साथ-साथ 13 जोनल कार्यालयों और 131 सर्कल कार्यालयों की देखरेख करेगा।