Multibagger defence stock: शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 4% बढ़ गया। शेयर में इस तेजी की वजह कंपनी का ₹500 करोड़ का ऑर्डर है।
शेयर का हाल
बीते सोमवार को बीएसई इंडेक्स पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 267.35 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 277.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो 4% के उछाल को दिखाता है। 10 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 340.35 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 में यह शेयर 127 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
इस लिहाज से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत जुलाई की ऊंचाई से 19% कम है, फिर भी इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹341 तय किया है।
कंपनी को मिला है ऑर्डर
सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि उसने 11 सितंबर, 2024 को अपने अंतिम खुलासे के बाद से ₹500 करोड़ से अधिक के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। ईएमआई शेल्टर, एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली नोड्स के लिए एएमसी, गन सिस्टम के लिए अपग्रेड और स्पेयर, रडार स्पेयर, संचार प्रणाली स्पेयर आदि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा प्राप्त प्रमुख ऑर्डरों में से हैं। इनके साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए पहले ही ₹7,689 करोड़ के ऑर्डर जुटा लिए हैं।
एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट कंपनी की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक हैं, क्योंकि मजबूत ऑर्डर बुक से आउटलुक में सुधार होता है। प्रभुदास लीलाधर इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बैकलॉग और पाइपलाइन, रक्षा स्वदेशीकरण पर सरकार के जोर और मार्जिन प्रोफाइल में सुधार के कारण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स संभावनाएं मजबूत बनी रहेंगी। उन्हें उम्मीद है कि कंपनी FY24-26 के दौरान क्रमशः 17.6% और 17.3% के राजस्व और समायोजित शुद्ध लाभ CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) की रिपोर्ट करेगी।