JLR Q2 Update: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जुलाई-सितंबर तिमाही में खुदरा बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 1,03,108 इकाई रह गई. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जेएलआर की खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले तीन प्रतिशत बढ़कर 2,14,288 इकाई हो गई. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही की अपडेट जारी की है.
JLR Q2 Update: जेएलआर ने 86 हजार इकाइयों का किया उत्पादन
टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जेएलआर ने 86,000 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले की समान तिमाही के 93,000 वाहनों की तुलना में सात प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में उत्पादन में आई कमी के पीछे एल्युमिनियम की आपूर्ति में आए गतिरोध की अहम भूमिका रही. टाटा समूह की कंपनी ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में जेएलआर का उत्पादन और बिक्री दोनों ही बेहतर रहेगा.
JLR Q2 Update: मजबूत बनी रहेगी मांग, प्रमुख क्षेत्रों में बिक्री में हुई बढ़ोतरी
कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर में मजबूत मांग बनी हुई है. सभी प्रमुख क्षेत्रों में बिक्री में वृद्धि हुई, जिसमें उत्तरी अमेरिका 49% से ज्यादा, यूके +49%, यूरोप +48%, चीन +40%, और विदेशी बाजार +13% शामिल हैं. चिप आपूर्ति में सुधार के कारण उत्पादन में वृद्धि हुई है. इसके अलावा रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल के लिए मांग मजबूत बनी रहेगी.
JLR Q2 Update: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 50.37 का रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर BSE पर 0.28% या 2.60 अंकों की गिरावट के साथ 928.10 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर NSE पर 2.45 अंक या 0.26 फीसदी टूटकर 928.30 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी का शेयर 17.42% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,179 रुपए, 52 वीक लो 613.70 रुपए था. पिछल छह महीने में टाटा मोटर्स का शेयर 8.38% तक टूट गया है. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने 50.37% का रिटर्न दिया है.