Uncategorized

80 पैसे का यह शेयर अब 660 रुपये के पार, 818% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

 

स्मॉलकैप कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज ने कंपनी पर भरोसा बनाए रखने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले कुछ साल में 80 पैसे से बढ़कर 660 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में इनवेस्टर्स को 83000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को 5% के अपर सर्किट के साथ 667.25 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्च 2024 तिमाही में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का मुनाफा 818 पर्सेंट बढ़ा है।

कंपनी के शेयरों में 83000% की तूफानी तेजी
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries) के शेयर 30 अप्रैल 2004 को 80 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 667.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 83307 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6593 पर्सेंट की जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 मई 2019 को 9.97 रुपये पर थे, जो कि 30 अप्रैल 2024 को 667.25 रुपये पर पहुंच गए हैं।

शेयरों ने 1 महीने में ही दोगुना कर दिया पैसा
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने एक महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 332.85 रुपये पर थे। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 667.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने एक महीने में 101 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में 145 पर्सेंट का उछाल आया है। जबकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2023 को 222 रुपये पर थे, जो कि 30 अप्रैल 2024 को 667.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

818% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries) का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 तिमाही में 818.22 पर्सेंट बढ़कर 43.34 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 4.72 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 36.84 पर्सेंट बढ़कर 266.53 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 194.78 करोड़ रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top